शनिवार, 17 मार्च 2018

कविता

कविता 

चोट


आदमी तब भी हँसता और रोता है
कहीं आ, जा और खा रहा होता है
बेतहाशा भाग रहा होता है
जब वह सो रहा होता है।
आदमी तिलमिला रहा होता है
जब वह चोट खा रहा होता है
चोट खाकर आदमी तिमिलाता है
चोट खाकर आदमी जागता है।
सोये हुए नसों पर चोट करो।
0kuber0

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें