काम की दो बातें
1
बाबा कह गये हैं -
कलियुग केवल नाम आधारा।
सचमुच, नाम ही सर्वशक्तिमान है
राजा को सड़कछाप
और सड़कछाप को राजा बना देता है
जपनेवाले को कुर्सी पर बैठा देता है
तो बोलिए-
’’जय श्रीनाम।।’’
2
वर्तमान का मोक्षमार्ग:-
नेता शरणम् गच्छामि।।
सांसद शरणम् गच्छामि।।
मंत्री शरणम् गच्छामि।।
सांसद शरणम् गच्छामि।।
मंत्री शरणम् गच्छामि।।
000
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें