सरके दिमागवालों का सपना
पता नहीं
बुद्धि कभी-कभी इस तरह क्यों भटक जाती है
कभी घास चरने वली जाती है
तो कभी पल भर में इंगलैंड, अमेरिका, आस्ट्रेलिया
और न जाने कहाँ-कहाँ की सैर कर आती है
न कहीं कोई रोकता-टोकता है
और न कहीं कोई पकड़कर जेल में ठूँसता है
धेला भी एक खर्च नहीं होता है
और विश्व नागरिक होने का गुमान भी होता है
घरवाली कहती है -
’अरे! सठिया गये हो
या सरक गया है तुम्हार दिमाग
घर से बाहर न तो कभी निकले
न कहीं घूमते-घुमाते हो
अच्छे-खासे दिन का जबरन वाट लगाते हो।’
घरवाली का कहना जायज है
पर मुझे पता है
सरके दिमागवालों का सपना
कभी न कभी हकीकत में जरूर बदलता है।
000kuber000
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें