रविवार, 26 जून 2016

कविता

पूरा घर

जिस घर में रहें
वहाँ पूरी तरह से रहना होना चाहिए
जिस घर में रहें
उस घर को पूरी तरह से घर होना चाहिए।

घर का हर कोना घर का कोना हो
घर के हर कोने में
एक पूरा घर होना चाहिए।

घर इकाइयों का समुच्चय होता है
घर में पूरी तरह रहने के लिए
रहनेवाले को
हर इकाई से जुड़ा हुआ होना चाहिए।

घर इसी दुनिया में हो
और घर की दुनिया इतनी बड़ी हो कि
कि घर के अंदर पूरी दुनिया होनी चाहिए।

घर चाहे छोटा हो, घर चाहे बड़ा हो
घर का मतलब घर
और घर का मतलब
एक पूरा घर होना चाहिए।
000

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें