इसे जला दो
हटाओं, फाड़ो, फेंको
या जला दो
अपवित्र हो चुका है यह शब्दकोश
क्योंकि -
सहेज रखा है इसने
प्यार और जतन से
ढेरों अपवित्र शब्दों को
हटाओं, फाड़ो, फेंको
या जला दो
गंदा हो चुका है यह शब्दकोश
क्योंकि -
सहेज रखा है इसने
प्यार और जतन से
दुनियाभर के सड़े-गले और
गंदे-गंदे शब्दों को
हटाओं, फाड़ो, फेंको
या जला दो
अशुद्ध हो चुका है यह शब्दकोश
क्योंकि -
सहेज रखा है इसने
प्यार और जतन से
पता नहीं कितने-कितने
अशुद्ध शब्दों को
हटाओं, फाड़ो, फेंको
दफना दो या जला दो
मर चुका है यह शब्दकोश
क्योंकि -
मर चुकी हैं इनकी संवेदनाएँ
न इनके शब्द
अब अपने अर्थ बदल पाते हैं
न यहाँ कोई अर्थ अपने लिए
कोई सार्थक शब्द गढ़ पाता है
हटाओं, फाड़ो, फेंको
या जला दो
बेकार हो चुका है यह शब्दकोश
हम लोगों के लिए
क्योंकि -
न अर्थ, न शब्द, कुछ भी सही नहीं हैं
यहाँ हम लोगों के लिए
हटाओं, फाड़ो, फेंको
या जला दो
इस दुनिया का नहीं है यह शब्दकोश
क्योंकि -
इसे हमने नहीं बनाया है
ईश्वर ने बनाया है इसे।
000
kuber
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें