बुधवार, 30 अप्रैल 2014

आलेख

परसाई के विचार

सबसे बड़ा खतरा

(भारतीय गणतंत्र - आशंकाएँ और आशाएँ, नामक लेख का अंश)


सबसे बड़ा खतरा गणतंत्र को धर्म आधारित साम्प्रदायिक राजनीति से है। दुनिया हँसती होगी, इस राजनीति से। राजनैतिक दलों का आधार आर्थिक, सामाजिक कार्यक्रम होते हैं। हर पार्टी दुनिया में अपने घोषण-पत्र के द्वारा यह बताती है कि यदि हम सत्ता में आए तो तो यह विकास करेंगे और औद्योगिक क्षेत्र बढ़ायेंगे, विदेशी व्यापार इतना होगा, उपभोक्ता वस्तुओं का उत्पादन इतना होगा, गरीबी इस तरह मिटायेंगे।
दुनिया के लोग चकित होंगे कि भारत की एक पार्टी का प्रमुख कार्यक्रम और मत मांगने का एकमात्र वादा है - हम मस्जिद की जगह मंदिर बना देंगे।
हम तो इस पर रोते हैं। विदेशी हँस सकते हैं। देश का विभाजन धर्म के आधार पर हुआ था। बँटवारे में दस लाख लोग मरे थे। हमने कुछ नहीं सीखा।
000

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें