रविवार, 20 दिसंबर 2015

आलेख

 छत्तीसगढ़  में हर चैथे दिन एक किसान ने आत्महत्या किया है 

छत्तीसगढ़ के मात्र तीन जिलों - राजनांदगाँव, बालोद और धमतरी में विगत 27 सितंबर से आज दिनांक तक देढ़ दर्जन किसान आत्म हत्या कर चुके हैं। राजनांदगाँव में आज ही एक और किसान ने आत्महत्या कर लिया है। अर्थात विगत लगभग 80 दिन के दौरान हर चैथे दिन एक किसान ने आत्महत्या किया है। 95 साल पहले आज ही के दिन किसानों के कंडेल नहर सत्याग्रह के समर्थन में महात्मा गांधी पहली बार छत्तीसगढ़ आये थे। आज किसानों के आत्महत्या करने की इस भयावह स्थिति के बावजूद छत्तीसगढ़ की चिंता करने वाला कोई नहीं है और न ही यह भयावह आँकड़ा राष्ट्रीय न्यूज चैनल्स की सूर्खियाँ ही बन पाई है। मुझे शंका होती है कि छत्तीसगढ़ राज्य भारतीय गणतंत्र का ही एक हिस्सा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें