शनिवार, 12 अगस्त 2017

लघु कथाएँ

चतुर सियार और पत्नी सियरनिन की जुगाड़बंदी


सियार ने पत्नी सियरनिन से कहा- ’’जब कोई जांच करनेवाला पूछे कि बच्चे किस हालत में हैं? तो जोर से कह देना - जय श्री राम।’’
सियरनिन - ’’और पूछे कि बच्चे रो क्यों रहे हैं, तब?’’
सियार - ’’तो और जोर से कह देना - जय श्री राम।’’
सियरनिन - ’’और पूछे कि बच्चे मर क्यों रो रहे हैं, तब?’’
सियार - ’’तो और भी जोर से कह देना - जय श्री राम।’’
सियार की तरकीब काम आ गई।
जांच करनेवालों को बात समझ में आ गई। विधाता ने जीवन के जितने पल-छिन और दिन लिखा है उससे राई घटे न तिल बढ़े। जय श्री राम।
kuber

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें