संदर्भ - सी. सी. टी. वी. कैमरे गायब
कानून जरूरी है -
उनकी और इनकी दोनों की मजबूरी है
उनके खेलने के लिए, इनके खाने के लिए
उनके बनाने के लिए, इनके ढोने के लिए
उनके नचवानेके लिए इनके नाचने के लिए
उनके जम्हाने के लिए, इनके गाने के लिए।
उन्हें छुड़ाने के लिए, इन्हें फंसाने के लिए
उनके खेलने और इन्हें बहलाने के लिए।
कानून जरूरी है -
ऊबड़-खाबड़ सड़कों पर
गढ्ढ़ों-उभारों से अटी सतहों पर
समानता का मुलम्मा चढ़ाने के लिए
न्याय का तंत्र जताने के लिए
जरूरत, वक्त-बेवक्त
उनके मगरमच्छी आँसू बहाने के लिए
उनके रूठ जाने पर मनाने के लिए
कानून जरूरी है
उनकी और इनकी दोनों की मजबूरी है।
कानून तो सत्ताधीशों की चाल है
रिआया के कन्धों पर रखी
बंदूक की नाल है
स्वर्ग सुख पैदा करने की चाल है
उनके तमाचे, इनके गाल हैं।
यहाँ यही तो कमाल है
हर जगह दाल में काला
या चुपके-चुपके गलती दाल है
वे मालामाल और ये फटेहाल कंगाल हैं।
000
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें