मंगलवार, 15 अक्टूबर 2013

’छत्तीसगढ़ी कथा-कंथली’ का विमोचन

कुबेर की पाँचवीं कृति ’छत्तीसगढ़ी कथा-कंथली’ का विमोचन


कथा कंथली का विमोचन करते हुए अतिथिगण
राजनांदगाँव।  छत्तीसगढ़ी व हिन्दी के चर्चित कथाकार श्री कुबेर की पाँचवीं कृति ’छत्तीसगढ़ी कथा-कंथली’ का विमोचन शासकीय गजानन्द अग्रवाल स्नातकोत्‍तर महाविद्यालय भाटापारा में ’लोकसाहित्य के विविध आयाम’ विषय पर आयोजित राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी में मुख्य अतिथि संत कवि पवन दीवान ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सुप्रसिद्ध भाषाविद् व समीक्षक डॉ. विनय कुमार पाठक ने विमोचित कृति की समीक्षा करते हुए कहा कि ’छत्तीसगढ़ी कथा-कंथली’ न सिर्फ छत्तीसगढ़ी गद्यसाहित्य के विकास का एक अहम सोपान है अपितु छत्तीसगढ़ी लोक साहित्य के संरक्षण की दिशा में किया गया महत्वपूर्ण कार्य भी है। श्री कुबेर प्रयोगधर्मी साहित्यकार हैं, इस कृति में उनके शिल्प और भाषा के सौंदर्य का अनोखा समन्वय पाठक को मंत्रमुग्ध करता है। साहित्यकार-संपादक श्री दादूलाल जोशी ’फरहद’ ने कहा कि लोक कथाओं का संकलन पहले भी किया गया है परन्तु ’छत्तीसगढ़ी कथा-कंथली’ में श्री कुबेर का प्रयोग और प्रयास सराहनीय है। यह एक उत्कृष्ट कृति है और महाविद्यालयीन पाठ्क्रमों में शामिल करने योग्य है। संगोष्ठी के समन्वयक और संचालक तथा स्थानीय महाविद्यालय के हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. नरेश कुमार वर्मा, ने कहा कि श्री कुबेर साहित्य-सृजन में निरंतर सक्रिय हैं। ’छत्तीसगढ़ी कथा-कंथली’ साहित्य जगत में उन्हें प्रसिद्धि दिलाने वाली कृति साबित होगी। दिग्विजय महाविद्यालय राजनंदगांव के इतिहास विभाग के अध्यक्ष प्रो. पी.डी. सोनकर ने कहा कि लोककथा के शोधार्थियों के लिए यह एक महत्वपूर्ण स्रोत सामग्री है; साथ ही बी. एड., डी.एड., तथा महाविद्यालयीन पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों को इस कृति से लाभ मिलेगा। ’छत्तीसगढ़ी कथा-कंथली’ के विमोचन अवसर पर राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी में उपस्थित राजनांदगाँव प्रगतिशाील लेखक संघ के सचिव तथा हिन्दी विभागाध्यक्ष, शासकीय महाविद्यालय बीजापुर, प्रो. थानसिंह वर्मा; दीपक्षर साहित्य समिति के संस्थापक साहित्यकार-समीक्षक डॉ. सन्तराम देशमुख ’विमल’, दुर्ग; विचार वीथी के संपादक तथा साहित्यकार श्री सुरेश सर्वेद; साहित्यकार यशवंत मेश्राम, राजनांदगाँव; साकेत साहित्य परिषद् सुरगी के अध्यक्ष थनवार निषाद सचिन, सचिव, लखन लाल साहू लहर; ओम प्रकाश साहू ’अंकुर’; कवि श्री फागूदास कोसले तथा श्री टेंभुरकर, दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगाँव ने श्री कुबेर को बधाई व शुभकामनाएँ दी।
000

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें